दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Omicron in india : भारत में संक्रमितों की संख्या 111, जानिए कहां कितने मरीज - Omicron in india

OMICRON IN INDIA : भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमितों की संख्या 111 हो गई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 18, 2021, 3:12 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 3:46 AM IST

हैदराबाद : भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (OMICRON ) से संक्रमितों की संख्या 111 पहुंच गई है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा 24 मामले सामने आए हैं. केंद्रीय और राज्यों के अधिकारियों के मुताबिक देश में महाराष्ट्र में इस स्वरूप के 40, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, कर्नाटक में आठ, तेलंगाना में आठ, गुजरात में पांच, केरल में सात, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है. देश में सबसे पहले ओमीक्रोन के दो मामले कर्नाटक में दो दिसंबर को आए थे.

एक नजर में जानिए कहां कितने मरीज

राज्यओमीक्रोन के केस
महाराष्ट्र40
दिल्ली22
राजस्थान17
कर्नाटक08
तेलंगाना08
केरल07
गुजरात05
आंध्र प्रदेश01
चंडीगढ़ 01
तमिलनाडु 01
पश्चिम बंगाल 01
कुल केस 111

(इनपुट- भाषा)

Last Updated : Dec 18, 2021, 3:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details