जयपुर : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने राजस्थान में दस्तक (Omicron cases in Rajasthan) दे दी. राजधानी जयपुर में 9 मरीजों में नया वेरिएंट देखने को मिला है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए चार संदिग्ध मरीजों और उनके संपर्क में आए अन्य पांच मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे.
सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 9 मरीजों में कोरोना का नया वेरिएंट देखने को मिला है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए 4 मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. दरअसल यह चारों मरीज कोविड-19 संक्रमित थे. ऐसे में जब इन मरीजों कि कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई तो अन्य 5 मरीज भी इनके संपर्क में आए जिनकी जांच के बाद यह 5 मरीज भी संक्रमित भी पाए गए.