दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Omicron In India : दक्षिण अफ्रीका से आए चार लोगों के संपर्क में आकर पांच और हुए संक्रमित - Omicron In India

राजस्थान में ओमीक्रोन (Omicron cases in Rajasthan) ने दस्तक दे दी है. रविवार को राजधानी जयपुर में 9 मरीजों में कोरोना के यह नया वेरिएंट देखने को मिला है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.

Omicron In India
Omicron In India

By

Published : Dec 5, 2021, 8:06 PM IST

जयपुर : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने राजस्थान में दस्तक (Omicron cases in Rajasthan) दे दी. राजधानी जयपुर में 9 मरीजों में नया वेरिएंट देखने को मिला है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए चार संदिग्ध मरीजों और उनके संपर्क में आए अन्य पांच मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे.

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 9 मरीजों में कोरोना का नया वेरिएंट देखने को मिला है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए 4 मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. दरअसल यह चारों मरीज कोविड-19 संक्रमित थे. ऐसे में जब इन मरीजों कि कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई तो अन्य 5 मरीज भी इनके संपर्क में आए जिनकी जांच के बाद यह 5 मरीज भी संक्रमित भी पाए गए.

ऐसे में इन 9 मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट आने के बाद यह कंफर्म हुआ कि यह सभी मरीज कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित हैं. फिलहाल एहतियात के तौर पर इन मरीजों को आर यू एच एस अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल इन सभी मरीजों की हालत ठीक है और सभी मरीज ए सिप्टोमेटिक बताए जा रहे हैं. इन 9 मरीजों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.

पढ़ेंःomicron variant : नाइजीरिया से पुणे आए छह लोग संक्रमित, जयपुर में 9 लोग भी चपेट में

ABOUT THE AUTHOR

...view details