दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में omicron को लेकर बढ़ी चिंता, मेरठ में विदेश से लौटे 10 यात्री लापता - 10 Foreign Returnees Missing

देश में कोरोना के नए वेरएंट ओमीक्रोन के अब तक चार मामले मिल चुके हैं. जिसके चलते देश के हर राज्य हाई अलर्ट पर हैं. इसी बीच यूपी के मेरठ जिले में विदेश से लौटे 10 लोग लापता हो गए हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

10 travelers return from foriegn countries go missing
मेरठ में विदेश से लौटे 10 यात्री लापता

By

Published : Dec 5, 2021, 12:59 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 1:12 AM IST

मेरठ :कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (New corona variant omicron) को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों में भी अलर्ट जारी हो गया है. मेरठ में पिछले 15 दिनों में विदेश से 250 से ज्यादा लोग वापस आए हैं, जिनमें से 10 लोग लापता हैं.

मेरठ सीएमओ अखिलेश मोहन ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर मेरठ में भी सतर्कता (Omicron Alert in Meerut) बरती जा रही है. यहां पिछले 15 दिनों में विदेश से 250 से ज्यादा लोग वापस आए, जिनमें से 10 लोग नहीं मिल रहे हैं. दस्तावेजों में जो पते या फोन नंबर इन लोगों ने बताए थे. वो सही नहीं हैं. यह लोग वहां नहीं मिले. स्वास्थ्य विभाग लगातार इन लोगों की ढूंढने की कोशिश कर रहा है. मेरठ का स्वास्थ्य विभाग एलआईयू की मदद से इन लापता 10 लोगों को ट्रेस करने का प्रयास करेगा.

जानकारी देते मेरठ सीएमओ अखिलेश मोहन

मेरठ में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, जर्मनी, जापान, कुवैत, मलेशिया, मालदीव, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका समेत कई देशों से यात्री वापस लौटे हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों पर नजर बना रखी है. इन लोगों को होम आइसोलेशन में भी रखा गया है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा कि हो सकता है यह लापता लोग कहीं और रह रहे हों. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उनको खोजने की कोशिश कर रही है.

देश में ओमीक्रोन की इस स्थिति के बीच अब मेरठ पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है. शहर में सड़क पर उतरकर पुलिस कर्मचारी आम लोगों को मास्क बांट रहे हैं. शहर के सभी कारोबारियों, उद्यमियों, बाजार संघों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में सहयोग करने की अपील की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मुंबई में मिला ओमीक्रोन का चौथा संक्रमित, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटा था शख्स

सीओ कोतवाली ने बताया कि सुचारू रूप से पुलिस व्यवस्था भी की गई है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट ने मास्क का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की. उन्होंने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम भी लगातार चल रहा है.

Last Updated : Dec 5, 2021, 1:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details