मेरठ :कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (New corona variant omicron) को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों में भी अलर्ट जारी हो गया है. मेरठ में पिछले 15 दिनों में विदेश से 250 से ज्यादा लोग वापस आए हैं, जिनमें से 10 लोग लापता हैं.
मेरठ सीएमओ अखिलेश मोहन ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर मेरठ में भी सतर्कता (Omicron Alert in Meerut) बरती जा रही है. यहां पिछले 15 दिनों में विदेश से 250 से ज्यादा लोग वापस आए, जिनमें से 10 लोग नहीं मिल रहे हैं. दस्तावेजों में जो पते या फोन नंबर इन लोगों ने बताए थे. वो सही नहीं हैं. यह लोग वहां नहीं मिले. स्वास्थ्य विभाग लगातार इन लोगों की ढूंढने की कोशिश कर रहा है. मेरठ का स्वास्थ्य विभाग एलआईयू की मदद से इन लापता 10 लोगों को ट्रेस करने का प्रयास करेगा.
मेरठ में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, जर्मनी, जापान, कुवैत, मलेशिया, मालदीव, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका समेत कई देशों से यात्री वापस लौटे हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों पर नजर बना रखी है. इन लोगों को होम आइसोलेशन में भी रखा गया है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा कि हो सकता है यह लापता लोग कहीं और रह रहे हों. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उनको खोजने की कोशिश कर रही है.