दिल्ली

delhi

Omicron : 59 देशों तक पहुंचा ओमीक्रोन, नियमों का पालन बेहद जरुरी : लव अग्रवाल

By

Published : Dec 10, 2021, 5:18 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal Joint Secretary Ministry of Health) ने कहा कि 24 नवंबर तक मात्र दो देशों तक सिमटा ओमीक्रोन अब तक 59 देशों में फैल (Omicron has reached 59 countries) चुका है. उन्होंने आगाह किया ओमीक्रोन की जीनोम सीक्वेंसिंग (Omicron's genome sequencing) जारी है और लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए.

Lav Agarwal Joint Secretary Ministry of Health
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

नई दिल्ली :स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal Joint Secretary Ministry of Health) ने कहा कि 24 नवंबर तक मात्र दो देशों तक सिमटा ओमीक्रोन अब तक 59 देशों में फैल (Omicron has reached 59 countries) चुका है. इन 59 देशों में 2936 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 78054 संभावित मामलों का पता चला है. उनकी जीनोम अनुक्रमण जारी है.

संयुक्त सचिव ने कहा कि निगरानी, ​​प्रभावी स्क्रीनिंग, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का उन्नयन किया जा रहा है. राज्यों को अपनी निगरानी बढ़ाने और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों का सक्रिय परीक्षण करने के लिए अधिसूचित किया गया है.

यह भी पढ़ें- समिट फॉर डेमोक्रेसी में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत लोकतंत्र का अनुभव साझा करने को तैयार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने इस बात पर प्रकाश डाला कि टीकाकरण के अलावा सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का निरंतर आधार पर पालन किया जाना चाहिए. पर्याप्त सावधानियों का पालन करना होगा. सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में ढिलाई के कारण यूरोप में मामलों में वृद्धि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details