दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 7 नए केस सामने आए - ओमीक्रोन वायरस

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 7 नए मामले सामने आए हैं. इनमें मुंबई से 3, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से 4 नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो गई है.

corona
कोरोना (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 10, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 9:00 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में ओमीक्रोन के 7 नए मामले सामने आए हैं. इनमें मुंबई से 3, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से 4 नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो गई है. इससे पहले मुंबई के धारावी इलाके में एक व्यक्ति नए वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था. वह 4 दिसंबर को तंजानिया से वापस मुंबई लौटा था.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी.

ओमीक्रोन वायरस (Omicron Variant) के केस महाराष्ट्र में लगातार बढ़ती संख्या ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. इसके अलावा उन लोगों की भी पहचान की जा रही है, जो इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं.

हैरानी की बात ये है कि कुछ संक्रमित कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा चुके हैं, इसके बाद भी वह संक्रमण की चपेट में आ गए. लेकिन धारावी में नए वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति ने कोरोना वैक्सीन ली ही नहीं थी. वह फिलहाल मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती है. हालांकि उसके संपर्क में आए दो लोग निगेटिव मिले हैं.

ये भी पढ़ें - Omicron : मास्क के कम उपयोग पर नीति आयोग की चेतावनी, मास्क व टीके दोनों महत्वपूर्ण

Last Updated : Dec 10, 2021, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details