नई दिल्ली :देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से पहली मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है. ओमीक्रोन से पहली मौत की रिपोर्ट महाराष्ट्र से आई है. मृतक की नाइजीरिया की ट्रेवेल हिस्ट्री बताई गई है. ओमीक्रोन के चलते उनको हार्ट अटैक आने की बात कही जा रही है.
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के अस्पताल में 28 दिसंबर से भर्ती 52 साल के मरीज की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. माना जा रहा है कि उसे कोविड-19 की जटिलताओं के कारण हार्ट अटैक आया है. मरने वाला मरीज नाइजीरिया से लौटने के बाद ओमीक्रोन पॉजिटिव पाया गया था. दुनिया में सबसे पहले ओमीक्रोन से मौत यूके में हुई थी.
बताया जाता है कि व्यक्ति की मौत गैर कोविड कारणों के चलते हुई है. लेकिन बृहस्पतिवार को मृतक की जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि वो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित था. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी साझा की है.
ये भी पढ़ें - Corona Case In India : मुंबई में 3,671 नये मामले, दिल्ली में मई के बाद सबसे बड़ा उछाल
वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,671 नए मामले सामने आए जो पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नए मामलों में 46.25 फीसदी की वृद्धि है. मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ओमीक्रोन के 198 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. 190 मामले सिर्फ मुंबई में मिले. महाराष्ट्र की बात करें तो कुल मामले 5,368 हैं, जो बुधवार की तुलना में 1,468 ज्यादा है. 24 घंटों में 22 लोगों की मौतों भी हुई है. महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 18,217 हो गए हैं.