दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गहलोत के मंत्री का Omicron पर 'वैज्ञानिक ज्ञान', कहा- ये पुराने वायरस को खत्म करने के लिए आया है...कम खतरनाक है

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona Virus New Variant Omicron) की दस्तक से हर कोई परेशान है. सरकारें इस वेरिएंट पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. इस बीच गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री (Rajasthan Food Minister Pratap Singh Khachariawas) प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि ओमीक्रोन वायरस पहले से कम खतरनाक है. साथ ही ये पुराने वायरस को मारने के लिए आया है.

khachariawas etv bharat
khachariawas etv bharat

By

Published : Dec 7, 2021, 5:19 PM IST

जयपुर : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona Virus New Variant Omicron) की दस्तक के साथ ही देश-दुनिया में दहशत बढ़ गई है. हर कोई इस वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने में जुट गया है. वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान में गहलोत सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री खाचरियावास ने ओमीक्रोन को लेकर व्यक्तिगत राय रखते हुए कहा है कि ये पुराने वायरस को मारने के लिए आया है. मंत्री का यह बयान चर्चा में बना हुआ है.

मंत्री खाचरियावास ने यह बयान (Pratap Singh Khachariawas Omicron Statement) अपने निवास पर मीडिया से रूबरू होने के दौरान मंत्रिपरिषद की बैठक की ब्रीफिंग (Rajasthan Council of Ministers Meeting) देते हुए कहा. उन्होंने कहा कि यह ओमीक्रोन वायरस पहली और दूसरी लहर में आए वायरस से कम खतरनाक है.

गहलोत के मंत्री का Omicron पर 'वैज्ञानिक ज्ञान'

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें एक भक्तिभाव वाले व्यक्ति ने कहा है कि यह पुराने खतरनाक कोरोना वायरस को मारने के लिए आया है. हालांकि, मंत्री ने यह भी कहा कि यह उनकी केवल व्यक्तिगत राय है. मंत्री के इस बयान की चर्चा अब जोरों पर है.

पढ़ेंःपीएम मोदी का अखिलेश पर निशाना, बोले- लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details