वडोदरा:वडोदरा में ओमीक्रोन के 2 नए केस सामने आए है. दोनों ईस्ट-अफ्रीका से घूमकर आए हैं. गुजरात में ओमीक्रोन के अब तक कुल 7 केस सामने आए हैं.
कोरोना ओमीक्रोन संक्रमित मिले दंपति में पत्नी की उम्र 67 और पति 75 वर्ष का है. दोनों ईस्ट अफ्रीका से आने के बाद क्वारंटाइन किए गए थे. दंपति के सैंपल को गांधीनगर भेजा गया था. सैंपल को पुणे भी भेजा गया. शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच की गई है.