दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में ओमीक्रोन के 27 संक्रमित मिलने से हड़कंप, नया वैरिएंट भी पकड़ में आया - नया वैरिएंट भी पकड़ में आया

बिहार में ओमीक्रोन वैरिएंट के एक साथ 27 केस (27 Omicon Cases Found In IGIMS Patna) सामने आने के बाद तीसरी लहर के संकेत दिखने लगे हैं. अब तक मिले 32 संक्रमित मामलों की जांच में एक अन्य वैरिएंट भी सामने आया है. बिहार में अब जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच IGIMS में होने लगी है.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 9, 2022, 9:03 PM IST

पटना :ओमीक्रोन वैरिएंट की IGIMS में जिनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing In IGIMS) शुरू हो चुकी है. पटना आईजीआईएमएस स्थित लैब में 32 सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में 27 लोग संक्रमित (Omicron Case Increased In Bihar) पाए गए हैं. बता दें कि लैब में की गई यह पहली जांच है, जिसमें 85 फीसदी मरीजों के सैंपल जांच में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

IGIMSअधीक्षक मनीष मंडल ने पुष्टि करते हुए बताया कि पहले 32 सैंपल में 27 सैंपल ओमीक्रोन (Omicron In Bihar) के पाए गए हैं. चार सैंपल डेल्डा वैरिएंट के हैं, जबकि एक सैंपल किसी दूसरे वैरिएंट का है. यानी कि बिहार में जितने भी संक्रमण के मामले अभी आ रहे हैं, वे ओमीक्रोन के ही हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सैंपल जमा होते जाएंगे, वैसे जांच होती रहेगी. उन्होंने कहा कि एक बार में 96 सैंपल की जांच होती है. यह महंगा जरूर है लेकिन महंगाई जांच में बाधा नहीं बनेगी.

आईजीआईएमएस अधीक्षक मनीष मंडल का बयान

उन्होंने कहा कि कि सभी जिलों के मरीजों की जेनोम सिक्वेंसिंग होनी चाहिए जिससे यह पता चल पाए कि ओमीक्रोन संक्रमण किस तरह से फैल रहा है. पहली खेप में 32 कोरोना संक्रमित केसों को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए IGIMS की लैब में भेजा गया था. बिहार में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच कराना बड़ा मुश्किल है. अगर सभी संक्रमित मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच हो तो बिहार में ओमीक्रोन की असल स्थिति का पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें- Covid Surge India: संसद के बाद सुप्रीम कोर्ट में कोरोना विस्फोट, 4 जज व 150 कर्मचारी संक्रमित

संक्रमण रोकथाम के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या अब पांच हजार को पार कर गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5022 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही सूबे में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16,897 हो गई है. बता दें कि शनिवार को जारी अपडेट के मुताबिक रविवार को 496 अधिक केस मिले हैं. बता दें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में ओमीक्रोन ने भी कहर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details