दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेजी से पैर पसार रहा Omicron, 19 राज्यों में दस्तक, सबसे अधिक महाराष्ट्र में - तेजी से पैर पसार रहा Omicron

19 राज्यों में पैर पसार चुके ओमीक्रोन के अब तक 600 के करीब मामले (Omicron case in India) सामने आ चुके हैं. कोरोना के नए वेरिएंट Omicron की बात करें तो दिल्ली में 142 और महाराष्ट्र में 167 केस हैं. ओमीक्रोन के केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 59, तेलंगाना में 56, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, गुजरात में 73 मामले रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में 9, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में 4 मामले दर्ज किए गए हैं.

Omicron
Omicron

By

Published : Dec 27, 2021, 9:32 PM IST

हैदराबाद : कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. 19 राज्यों में पैर पसार चुके ओमीक्रोन के अब तक कुल 600 के करीब मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही एक दिन में अकेले 63 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र ओमीक्रोन से सर्वाधिक प्रभावित हैं.

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron की बात करें तो दिल्ली में 142 और महाराष्ट्र में 167 केस हैं. ओमीक्रोन के केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 59, तेलंगाना में 41, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, गुजरात में 73 मामले रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में 9, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में 4 मामले दर्ज किए गए हैं.

उत्तराखंड में ओमीक्रोन के 3 नए संक्रमित मिले

उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है. सोमवार (27 दिसंबर) को ओमीक्रोन के 3 नए संक्रमित मिले हैं, इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन पॉजिटिव मरीजों (Omicron patients in Uttarakhand) की कुल संख्या 4 हो गयी है. वहीं, कोरोना के केसों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजपुर रोड देहरादून में दो मरीज ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. दोनों मरीज दुबई से लौटे थे. वहीं, हरिद्वार में एक शख्स भी ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया है. पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया गया है.स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि, राजपुर रोड, देहरादून निवासी एक महिला (65 वर्ष) और एक पुरुष (74 वर्ष) में ओमीक्रोन वेरिएंट के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. ये दोनों मरीज दुबई से लौटे परिवार के संपर्क में आए थे. वहीं, हरिद्वार में भी एक युवक (28 वर्ष) की रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव आई है. ये युवक यमन से भारत लौटा था. इससे पहले 11 दिसंबर को लंदन से देहरादून आई अंतरराष्ट्रीय महिला यात्री (34 वर्षीय) की कोविड रिपोर्ट ओमीक्रोन निगेटिव पाई गयी है.

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 26 नए मामले आए

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में इस नए स्वरूप के चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 167 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा घोषित 'चिंताजनक स्वरूप' ओमीक्रोन के 11 मामले अकेले मुंबई में आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में बताया, 'ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 26 नए मामले आज महाराष्ट्र में आए हैं. इनमें से 11 मामले मुंबई में, रायगढ़ के पणवेल नगर निगम क्षेत्र में पांच, ठाणे नगर निगम क्षेत्र में चार, नांदेड में दो और नागपुर, पालघर, भिवंडी-निजामपुर नगर निगम क्षेत्र (ठाणे जिला) और पुणे ग्रामीण में एक-एक मामला आया है.'

राजस्थान में तीन और व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए

राजस्थान में तीन और व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नए मामले सामने आये हैं. राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को राज्य में ओमीक्रोन के तीन नए संक्रमित मिले हैं. प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से जयपुर के दो व उदयपुर का एक रोगी है.

इसके अनुसार इन व्यक्तियों में से दो व्यक्ति पहले ही ओमीक्रोन संक्रमित मिले रोगी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में शामिल हैं. इन सभी को ओमीक्रोन विशेष वार्ड में पृथक किया जा चुका है. सोमवार शाम तक राज्य में 59 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले, जिनमें से 43 राजधानी जयपुर से हैं. राज्य में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 354 लोग उपचाराधीन हैं.

हरियाणा में ओमीक्रोन के दो और मामले सामने आए

हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से दो और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसी के साथ राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दैनिक बुलेटिन में दी. ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शनिवार से ही रात का कर्फ्यू लगा दिया है और बड़ी संख्या में एक जगह लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई है.

मणिपुर में ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला

मणिपुर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बताया कि सोमवार को तंजानिया से लौटे 48 वर्षीय व्यक्ति में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है. विभाग ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति इंफाल वेस्ट जिले का निवासी है और वह हाल में तंजानिया से दिल्ली होते हुए वापस आया है.

गुजरात में ओमीक्रोन 24 नए मामले सामने आए

गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 24 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद शहर में 13 और लोग संक्रमित मिले, जिनमें नौ विदेश यात्रा करके लौटे हैं जबकि चार का कोई यात्रा इतिहास नहीं है. अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 73 हो गई है. इनमें से कुल 17 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.

निर्वाचन आयोग ने चुनाव वाले राज्यों में कोविड स्थिति की समीक्षा की

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ उन राज्यों की कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की, जहां चुनाव होने हैं. आयोग ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के आला अधिकारियों को चुनावों में मादक पदार्थों के प्रभाव पर नजर रखने का निर्देश दिया. आयोग ने आईटीबीपी, बीएसएफ और एसएसबी के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए कहा.

इन बैठकों की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश में, विशेष रूप से उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति पर लगभग एक घंटे तक निर्वाचन आयोग को जानकारी दी. कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

कर्नाटक में कोरोना के 289 नये मामले

कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 289 नये मामले आए और संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 30,04,876 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 38,316 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, आज दिन में 254 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,59,082 हो गई है.

पढ़ेंःजानिये 15-18 साल के बच्चों को कब और कौन सी वैक्सीन लगेगी, बूस्टर डोज़ के लिए बुजुर्गों को क्या करना होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details