नई दिल्ली: भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने दोहराया है कि भारत में ओमीक्रोन और इसके सब-वेरिएंट बने हुए हैं. हालांकि Covid19 की संक्रमण दर में गिरावट देखी गई है. भारत में अस्पताल में भर्ती होने या बीमारी की गंभीरता में कोई उछाल नहीं देखा गया है. अपने नवीनतम बुलेटिन में भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने कहा कि BA.2 और इसके वंशज (सब-वेरिएंट), विशेष रूप से BA.2.75 देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले सप्ताह में पाए गए हैं.
भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकॉग) ने कहा, 'पिछले कुछ हफ्तों में BA.5 के मामलों में कमी आई है.' वैश्विक स्तर पर भी, पिछले सप्ताह की तुलना में मामलों की संख्या में 12 प्रतिशत की कमी आई है.
इंसाकॉग ने कहा, 'पिछले सप्ताह की तुलना में मौतों की संख्या में 5 प्रतिशत की कमी आई है. ओमीक्रोन दुनिया भर में चिंता का कराण बना हुआ है. ये वैश्विक स्तर पर रिपोर्ट किए गए 99.4 प्रतिशत अनुक्रमों के लिए जिम्मेदार है.'