उज्जैन।बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की ओ माय गॉड-दो की शूटिंग 7 दिन तक महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में हुई थी. इसी दौरान इस फिल्म के सेट को लेकर भी विवाद हुआ था. महाकालेश्वर मंदिर ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए 51 हजार रुपए की रसीद काटी थी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. सेंसर बोर्ड के एक्शन के बाद फिल्म को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी भी नाराज हैं. मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सनातन धर्म से जुड़े विवाद सामने आए तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा.
साधु-संतों की परमिशन के बाद हो रिलीज :महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कहा है कि फिल्म से आपत्तिजनक शॉट्स व डायलॉग्स रिलीज होने से पहले हटा लिए जाएं. इसके साथ ही साधु-संतों की परमिशन लेकर फिल्म रिलीज हो. बता दें कि भगवान महाकाल करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र हैं. ऐसे में भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना यानी एक नए विवाद को खड़ा करना है. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने डायरेक्टर भी को कड़ी चेतावनी दी है.