नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोग मदद के लिए हाथ फैला रहे हैं. इसी क्रम में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ से इंजेक्शन की डिमांड की है.
उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर मांगी मदद
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया कि उनके मामा कोविड संक्रमित हैं, जो गौड़ सिटी में रहते हैं. उनकी स्थिति बेहद खराब है. स्वास्थ्य विभाग से मदद की गुहार लगाई और नंबर भी साझा किया. गौतम बुद्ध नगर सूचना विभाग पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि सीएमओ ने टीम भेज दी है, जल्द मदद मिलेगी.