हैदराबाद: जम्मू कश्मीर में इन दिनों बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. गुलमर्ग में भी जहां तक नजर जाती है वहां बर्फ ही बर्फ नजर आती है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने गुलमर्ग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो गुलमर्ग की बर्फ (Gulmarg snow) के बीच अपनी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के साथ नजर आ रहे हैं. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया (Omar Abdullah Tweet) कि "बर्फ में गुलमर्ग पहुंचने के लिए महिंद्रा राइज थार जैसा कुछ भी नहीं"
उमर अब्दुल्ला महिंद्रा थार के मुरीद रहे हैं. महिंद्रा थार की तारीफ में किए गए इस ट्वीट पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उमर अब्दुल्ला की तस्वीरों (Omar Abdullah on Mahindra Thar in Gulmarg) को ट्वीट करते हुए उन्हें टैग किया है.
वैसे उमर अब्दुल्ला को कारों का शौकीन माना जाता है लेकिन महिंद्रा थार के प्रति उनकी दीवानगी पहले भी सामने आ चुकी है. उमर अब्दुल्ला पहले भी इसी तरह ट्वीट करके जाहिर कर चुके हैं कि वो महिंद्रा थार एसयूवी (Mahindra Thar SUV) के फैन हैं. इससे पहले भी महिंद्रा थार के साथ उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah with Mahindra Thar) की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
दरअसल उमर अब्दुल्ला महिंद्रा थार की दीवानगी नई नहीं है. महिंद्रा थार के नए मॉडल की लॉन्चिंग के वक्त से ही वो इसके फैन हैं. तब भी उन्होंने एक ट्वीट के जरिये कुछ तस्वीरें शेयर की थी. दरअसल साल 2020 में श्रीनगर में महिंद्रा की एक डीलरशिप में फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को थार की लॉन्चिंग पर न्योता दिया गया था. तब उमर अब्दुल्ला ने नई लॉन्च हुई थार की टेस्ट ड्राइव ली. इस दौरान उनके पिता फारुक अब्दुल्ला भी उनके साथ थे.