दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में कश्मीर राग पर बोले उमर- इसमें गलत क्या है, स्वर्ग ही तो है घाटी - स्वर्ग है घाटी

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की टिप्पणी पर कटाक्ष किया है. शुभेंदु ने कहा था कि अगर तृणमूल कांग्रेस सत्ता में वापस आती है, तो पश्चिम बंगाल कश्मीर बन जाएगा. इसके जवाब में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर स्वर्ग बन गया है. उन्होंने सवाल किया कि बंगाल के कश्मीर बनने में गलत क्या है ?

उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला

By

Published : Mar 7, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 7:02 PM IST

श्रीनगर :पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर उनके द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर की गई टिप्पणी पर निशाना साधा है. उमर अब्दुल्ला ने पूछा है कि बंगाल के कश्मीर बनने में गलत क्या है ?

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि अगस्त, 2019 के बाद कश्मीर स्वर्ग बन गया है, तो बंगाल के कश्मीर बनने में गलत क्या है? कोई बात नहीं बंगाल के लोग कश्मीर से प्रेम करते हैं और बड़ी तादाद में यहां आते हैं. इसलिए हम तुमको तुम्हारे मूर्खतापूर्ण, बकवास टिप्पणी के लिए माफ करते हैं.'

उमर अब्दुल्ला का ट्वीट

नेशनल कांफ्रेस नेता ने कहा कि बंगाल में कश्मीर बनने में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि भाजपा के अनुसार अनुच्छेद 370 के तहत मिलने वाले जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस को खत्म करने के बाद घाटी स्वर्ग बन गई है.

पढे़ं -ममता को हराने के लिए आश्वस्त है शुभेंदु अधिकारी

बता दें कि शनिवार को बंगाल के बेहाला के मुचीपारा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा था कि अगर वे (तृणमूल कांग्रेस) सत्ता में वापस आती है, तो पश्चिम बंगाल कश्मीर बन जाएगा.

Last Updated : Mar 7, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details