श्रीनगर :पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर उनके द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर की गई टिप्पणी पर निशाना साधा है. उमर अब्दुल्ला ने पूछा है कि बंगाल के कश्मीर बनने में गलत क्या है ?
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि अगस्त, 2019 के बाद कश्मीर स्वर्ग बन गया है, तो बंगाल के कश्मीर बनने में गलत क्या है? कोई बात नहीं बंगाल के लोग कश्मीर से प्रेम करते हैं और बड़ी तादाद में यहां आते हैं. इसलिए हम तुमको तुम्हारे मूर्खतापूर्ण, बकवास टिप्पणी के लिए माफ करते हैं.'