नई दिल्ली : नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को भाजपा को जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की चुनौती देते हुए कहा कि वे जम्मू-कश्मीर में 10 सीटें भी नहीं जीत सकते. उमर अब्दुल्ला ने कुपवाड़ा में एक सार्वजनिक रैली में कहा, “मैं उन्हें जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की चुनौती देता हूं. वे जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों में से 10 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे.”
उन्होंने कहा, ''अगर वे जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराते हैं तो उनकी (भाजपा) सभी बी, सी और डी टीमें हार जाएंगी.'' उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में जो विनाश और तबाही की है, वह अकल्पनीय है. “उन्होंने (भाजपा) बेरोजगार युवाओं से रिश्वत ली. उन्होंने बड़ी कंपनियों से रिश्वत ली। अन्य विभागों में भी भारी भ्रष्टाचार के आरोप हैं.”
उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है कि अगर उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराया तो सब कुछ उजागर हो जाएगा. “यही कारण है कि वे कश्मीर में चुनाव नहीं कराते हैं. उन्होंने पहले ही लद्दाख चुनाव में लोगों की नाराजगी देखी है जहां वे 26 में से केवल दो सीटें जीतने में कामयाब रहे.”