श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. चुनाव परिणाम के एलान के बाद ईटीवी भारत ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से विशेष बात की. उन्होंने कहा है कि वह अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि वह चुनावी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते रहेंगे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि डीडीसी चुनाव के नतीजे उनकी पार्टी के लिए काफी अच्छे रहे. उन्होंने कहा कि डीडीसी चुनाव के नतीजों पर गौर करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का जोखिम नहीं उठाएगी.
उमर ने कहा कि डीडीसी के गठन के लिए वह कांग्रेस और विजयी निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि क्षेत्र के विकास और समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए गुप्कार गठबंधन अधिक से अधिक परिषद का गठन करे.
'महबूबा मुफ्ती गुपकार गठबंधन की मजबूत भागीदार'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पांच अगस्त, 2020 से पहले ही गुपकार गठबंधन का हिस्सा बन गई थीं और यह कहना सही नहीं होगा कि उनकी पार्टी खतरे में है, इसलिए वह गुप्कार गठबंधन का सहारा ले रही हैं.