लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र के पहले दिन एक तस्वीर जम कर वायरल हुई, जिस पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी चुटकी ली. दरअसल सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें विधानसभा सत्र से पहले डिजिटल कॉरिडोर का लोकार्पण के दौरान खड़े हुए देखा गया. जबकि अन्य दलों के नेता बैठे दिखाई दिए। इस पर ओम प्रकाश राजभर ने सफाई दी है.
राजभर ने समाजवादी पार्टी द्वारा वायरल की जा रही उस तस्वीर को लेकर भी सपा पर हमला बोला, जिसमें कहा जा रहा है कि विधान सभा में डिजिटल कॉरिडोर का लोकार्पण के दौरान खड़े हुए देखा गया. उन्होंने कहा कि गलियारे में चार कुर्सी लगी थी तो चार ही लोग बैठेंगे ना. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बढ़ती ताकत से सपा के लोग बहुत परेशान हैं. इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. आजमगढ़ में जबसे यह लगा है कि सुभासपा के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम अक्टूबर में है तबसे और बौखलाए हुए हैं. ये लोग फर्जी पीला साफा पहनाकर लोगों को गुमराह करा रहे हैं कि रैली में नहीं जाना है.