रायपुर: (Om Mathur becomes Chhattisgarh BJP state in charge) वरिष्ठ बीजेपी नेता ओम माथुर को छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. ओम माथुर राजस्थान के रहने वाले हैं. इस तब्दीली का आदेश बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर जारी किया गया है. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में यह लिखा गया है कि अब डी पुरंदेश्वरी की जगह पर ओम माथुर छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी होंगे. इस बदलाव को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का दौर शुरु हो गया है. (om mathur new incharge of chhattisgarh bjp)
मिशन 2023 पर बीजेपी का फोकस: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने मिशन 2023 की तैयारी तेज कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में नए प्रभारियों के नाम की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को हटाकर भाजपा ने ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का नया प्रभारी बनाया है. छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी अभी भी नितिन नवीन हैं. छत्तीसगढ़ के साथ साथ भाजपा ने बिहार , हरियाणा , झारखंड , केरल , लक्षद्वीप , मध्य प्रदेश , पंजाब , तेलंगाना , चंडीगढ़ , राजस्थान , त्रिपुरा , पश्चिम बंगाल के भी प्रभारियों के नाम की लिस्ट जारी की है.