गांधीनगर :लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे. उनका स्वागत करने के लिए गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा सहित अन्य नेता मौजूद थे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अहमदाबाद पहुंचे, सम्मेलन में होंगे शामिल - पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन
25-26 नवंबर को दो दिवसीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन नर्मदा नदी के तट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे विशाल मूर्ति के सान्निध्य में होने वाला है. इस कार्यक्रम के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे हैं.
ओम बिरला अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे
बता दें 25-26 नवंबर को दो दिवसीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन नर्मदा नदी के तट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे विशाल मूर्ति के सान्निध्य में होने वाला है. यह 80वां सम्मेलन है लेकिन इसे शताब्दी समारोह के रूप में मनाया जाएगा
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जानकारी दी कि 25 नवंबर को राष्ट्रपति के आतिथ्य में यह सम्मेलन शुरू होगा जिसमें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू, गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
Last Updated : Nov 24, 2020, 11:05 PM IST