कोटा.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बहरीन के दौरे पर हैं. बिरला यहां बहरीन की राजधानी व सबसे बड़े शहर मनामा में आयोजित अंतर संसदीय संघ के 146वीं सभा में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. इसके लिए वो नई दिल्ली से गुरुवार रात को रवाना हुए थे. स्पीकर बिरला के मनामा पहुंचने पर कई बड़ी हस्तियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वो 200 साल पुराने मनामा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने आरती में भाग लिया और वैश्विक शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की. हालांकि, यह खाड़ी देशों में सबसे पुराना श्रीनाथजी का मंदिर है.
वहीं, मंदिर में बिरला से मिलने के लिए भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे थे. जिन्होंने लोकसभा स्पीकर बिरला के साथ होली भी खेली. बिरला ने भी इन लोगों को गुलाल लगाया और सभी को होली की बधाई दी. इस दौरान उनके साथ ओएसडी राजीव दत्ता भी मौजूद रहे. इधर, विजिटर्स बुक में संदेश लिखने के बाद बिरला ने कहा कि इस मंदिर में राजस्थानी कला और संस्कृति का स्पष्ट प्रभाव दिखता है. मंदिर के जीर्णोद्धार की योजना 2019 में बनी थी. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बहरीन यात्रा के दौरान की थी. यह भारत और बहरीन के बीच सभ्यतागत संबंधों को संरक्षित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम था.