चंडीगढ़/नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में पदक विजेता खिलाड़ियों की टीम भारत लौट (Indian Olympic Team welcome) आई है. वहीं इस दौरान सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया के स्वागत (ravi dahiya welcome delhi) के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. उनके पिता राकेश दहिया (rakesh dahiya) भी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. जिन्होंने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत की. रवि दहिया के पिता ने कहा कि 'बेहद गर्व हो रहा है. बेटे ने देश के लिए मेडल जीतकर नाम रौशन कर दिया है.'
उन्होंने कहा कि बेटे के स्वागत के लिए हमारे गांव नाहरी से काफी लोग एयरपोर्ट पर आए हैं. गांव जाने पर रवि दहिया का भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में बेटा बिना डरे हर मुकाबला लड़ा है और जो कमी रह गई है उसे 2024 में अगले ओलंपिक में पूरा किया जाएगा. 2024 के ओलंपिक में बेटा गोल्ड मेडल जीतकर जरूर लाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गांव में नाहरी में स्टेडियम बनाने का भी वादा किया है.