दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रवि दहिया के स्वागत के लिए पहुंचे पिता बोले- 'निडर होकर लड़ा मेरा बेटा' - भारतीय ओलंपिक टीम स्वागत

टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया (werstler ravi dahiya) का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. उनके स्वागत में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं उनके पिता भी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. जिन्होंने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत की.

रवि दहिया के पिता
रवि दहिया के पिता

By

Published : Aug 9, 2021, 7:34 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में पदक विजेता खिलाड़ियों की टीम भारत लौट (Indian Olympic Team welcome) आई है. वहीं इस दौरान सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया के स्वागत (ravi dahiya welcome delhi) के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. उनके पिता राकेश दहिया (rakesh dahiya) भी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. जिन्होंने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत की. रवि दहिया के पिता ने कहा कि 'बेहद गर्व हो रहा है. बेटे ने देश के लिए मेडल जीतकर नाम रौशन कर दिया है.'

रवि दहिया के पिता से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि बेटे के स्वागत के लिए हमारे गांव नाहरी से काफी लोग एयरपोर्ट पर आए हैं. गांव जाने पर रवि दहिया का भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में बेटा बिना डरे हर मुकाबला लड़ा है और जो कमी रह गई है उसे 2024 में अगले ओलंपिक में पूरा किया जाएगा. 2024 के ओलंपिक में बेटा गोल्ड मेडल जीतकर जरूर लाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गांव में नाहरी में स्टेडियम बनाने का भी वादा किया है.

रवि दहिया के पिता ने कहा कि अशोका होटल में कार्यक्रम के बाद हम लोग छत्रसाल स्टेडियम जाएंगे. वहां का कार्यक्रम खत्म होने के बाद फिर गांव नाहरी में जाएंगे और वहां भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा.

बता दें कि, पहलवान रवि दहिया (Wrestler Ravi Dahiya) ने टोक्यो ओलंपिक में 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल (Ravi Dahiya won silver Medal) जीतकर इतिहास रचा है. रवि ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई और ऐसा करने वाले वे पहलवान सुशील कुमार के बाद केवल दूसरे पहलवान थे. हालांकि रवि दहिया फाइनल नहीं जीत पाए, लेकिन भारत की झोली में उन्होंने सिल्वर मेडल जरूर डाला.

ये भी पढ़ें-गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के प्यार में 'पागल' हुई लड़कियां, किसी ने कहा 'I Love You' किसी ने...

ABOUT THE AUTHOR

...view details