नई दिल्ली:भाला फेंक में ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अवनि लेखरा समेत कई खिलाड़ी लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे.
इसमें छह फुट की दूरी बनाए रखना, मास्क लगाना और 18 साल से अधिक उम्र होने पर कोरोना का टीका लगाना शामिल है. वीडियो में वे कह रहे हैं, कठिनाइयों का समझदारी से सामना और समाधान निकालना हमारी जिम्मेदारी है.
इस वीडियो में टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया और बजरंग पूनिया, तलवारबाज भवानी देवी और भारतीय पुरूष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:'2 लाख तो मेरी पार्टी का बिल आता है, 10 लाख के लिए ऐसा क्यों करूंगा'