जयपुर.ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह अब शहर में बॉक्सिंग एकेडमी खोलने की तैयारी कर (Boxing academy in Jaipur) रहे हैं. इस संबंध में बुधवार को विजेंद्र सिंह जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने जेडीसी के सामने जगतपुरा के निलय कुंज योजना में बॉक्सिंग एकेडमी के लिए जगह देने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद जेडीसी ने अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी को निलय कुंज योजना या अन्यत्र स्थान पर भूमि आवंटन के विकल्प तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी.
मशहूर ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह जयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग एकेडमी खोलने के सिलसिले में जयपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जेडीए के आयुक्त रवि जैन ने उनका स्वागत किया. मुलाकात के दौरान विजेंद्र सिंह ने रवि जैन से बॉक्सिंग एकेडमी को खोलने के लिए 1 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. ऐसे में जेडीसी आयुक्त ने उनकी बात को रखते हुए एलपीसी आनंदी लाल वैष्णव को निलय कुंज या किसी अन्यत्र स्थान पर भूमि आवंटन के विकल्प को तलाशने की जिम्मेदारी (vijender singh met JDC commissioner) सौंपी.