नई दिल्ली:दिल्ली की एक कोर्ट ने सोमवार को जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ की हत्या में मुख्य आरोपी ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार को अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए 4 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने उसे मानवीय आधार पर जमानत दी है. बता दें कि सुशील 2 जून 2021 से जेल में बंद है.
बता दें कि 4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले एक पहलवान सागर धनखड़ की कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. हत्या का आरोप ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके सुशील कुमार पर लगा था, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था.
सुशील कुमार पर दिल्ली की अदालत ने हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा करवाने, गैरकानूनी गतिविधियों और अन्य आपराधिक मामलों के तहत आरोप तय किए हैं. इसमें सुशील कुमार के साथ साथ 17 अन्य जूनियर पहलवान भी शामिल हैं. इन सभी पर सागर धनखड़ की हत्या में शामिल रहने का आरोप है.