भिवानी:हरियाणा के जिला भिवानी की बेटी रिया ने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. रिया ने अपनी मेहनत के दम पर पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाने का काम किया है. 12 साल की रिया ने देशभर में ओलंपियाड की साइंस व गणित विषय में टॉप किया है. रिया को उनकी इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा शिक्षा विभाग की नई पॉलिसी, दिल्ली की तर्ज पर मिलेगी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को शिक्षा
ओलंपियाड टॉपर रिया को सम्मान: रिया के परिजनों और शहर वासियों में खुशी का माहौल है. रिया की इस उपलब्धि पर शनिवार को दि भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा की अगुवाई में समस्त पदाधिकारियों व सेक्टर वासियों ने रिया को सम्मानित किया. इस दौरान सभी ने रिया को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
'बेटियों की प्रतिभा में कोई कमी नहीं': प्रधान रामकिशन ने कहा कि आज बेटियां अपनी मेहनत के दम पर सफलता की हर उड़ान भर रही हैं. जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बेटियों की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है. बस उन्हें तराशने की जरूरत है. हर माता-पिता को अपनी बेटियों की प्रतिभा को समझना चाहिए तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए.