अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में दूसरी शताब्दी की एक गणेश भगवान की मूर्ति मिली है. मूर्ति सातवाहन काल की बताई जा रही है. मूर्ति अनंतपुर के मदकासिरा मंडल के नीलकंठ ग्राम में मिली है.
इस मामले पर पुरातत्वविद् सांस्कृतिक केंद्र के सीईओ डॉ. शिवनागिरेड्डी ने कहा कि यह दूसरी शताब्दी की प्रतिमा है. बता दें पूर्व पीसीसी अध्यक्ष रघुवीर रेड्डी के निमंत्रण के बाद एक पुरातत्व टीम ने उस क्षेत्र में खोज की थी.