दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : अनंतपुर में मिली तेलुगु राज्यों की सबसे पुरानी भगवान गणेश की प्रतिमा - कर्नाटक चित्रकला परिशठ के आचार्य आरएच कुलकर्णी

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में गणेश भगवान की मूर्ति मिली है. यह दूसरी शताब्दी की बताई जा रही है. कर्नाटक चित्रकला परिषद के आचार्य आरएच कुलकर्णी और तेलंगाना इतिहास विभाग के रामोजु हरगोपाल ने स्पष्ट किया है कि यह दो तेलुगु राज्यों में सबसे पुरानी भगवान गणेश की प्रतिमा है.

सबसे पुरानी भगवान गणेश की प्रतिमा
सबसे पुरानी भगवान गणेश की प्रतिमा

By

Published : Apr 9, 2021, 10:37 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में दूसरी शताब्दी की एक गणेश भगवान की मूर्ति मिली है. मूर्ति सातवाहन काल की बताई जा रही है. मूर्ति अनंतपुर के मदकासिरा मंडल के नीलकंठ ग्राम में मिली है.

इस मामले पर पुरातत्वविद् सांस्कृतिक केंद्र के सीईओ डॉ. शिवनागिरेड्डी ने कहा कि यह दूसरी शताब्दी की प्रतिमा है. बता दें पूर्व पीसीसी अध्यक्ष रघुवीर रेड्डी के निमंत्रण के बाद एक पुरातत्व टीम ने उस क्षेत्र में खोज की थी.

सबसे पुरानी भगवान गणेश की प्रतिमा

पढ़ें : पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा से की गई तोड़फोड़

कर्नाटक चित्रकला परिषद के आचार्य आरएच कुलकर्णी और तेलंगाना इतिहास विभाग के रामोजु हरगोपाल ने स्पष्ट किया है कि यह दो तेलुगु राज्यों में सबसे पुरानी भगवान गणेश की प्रतिमा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details