दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेबस बुढ़ापा, तरसता बचपन : दादी भीख मांगने को मजबूर, मासूम सपना भी कर रही संघर्ष - Indira Awas

बिहार के नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के दिरीपर गांव में एक मासूम बच्ची सपना कुमारी अपनी दादी कौशल्या देवी के साथ मजबूरी में गांव के शौचालय में रहती है. बेटा और बहू की मौत के बाद घर में कोई कमाने वाला नहीं रहा. मजबूरी में दादी भीख मांगकर अपना और पोती का पेट पाल रही है.

शौचालय बना नया ठिकाना
शौचालय बना नया ठिकाना

By

Published : Jun 10, 2021, 10:41 PM IST

नालंदा : शौचालय की सीट पर खाना बना रही इस वृद्ध महिला का नाम कौशल्या देवी (Kaushalya Devi) है. सरकार ने जिस शौचालय को गांव के लोगों के खुले में जाने से रोकने के लिए बनवाया था वह इनका आशियाना है. शौचालय में ही वह अपनी पोती सपना कुमारी (Sapna Kumari) के साथ रहती है. बचपन में ही अपने माता-पिता को खो चुकी सपना का एक मात्र सहारा उसकी दादी है. वह दादी को एक पल के लिए भी नहीं छोड़ती.

मामला नालंदा (Nalanda) जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 के दिरीपर गांव का है. अपनी पोती सपना कुमारी के साथ वृद्धा शौचालय में रहती है और किसी तरह भीख मांगकर बच्ची का पेट पाल रही है. जीवन के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकीं कौशल्या देवी की ऐसी हालत पहले न थी. कभी उसका भी हंसता-खेलता परिवार था. अपना घर था और दो जून की रोटी की चिंता नहीं थी, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था.

शौचालय बना वृद्धा का नया ठिकाना

बारिश में ढह गया था कच्चा घर
भगवान ने एक ही झटके में बेटा और बहू दोनों को छीन लिया. साथ रह गई पोती सपना. घर में कोई कमाऊ सदस्य न रहा और बुढ़ापे में कोई काम भी नहीं दे रहा था. बच्ची को भूख से तड़पता न देख सकी तो गांव के लोगों के सामने हाथ फैलाना पड़ा. पानी और धूप से बचने के लिए कच्चा घर था, लेकिन वह भी बारिश में ढह गया. मजबूरी में गांव के शौचालय में शरण लेनी पड़ी.

मुश्किल होता है पोती को भूखे पेट सुलाना
कौशल्या देवी का कहना है कि मेरे परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन ऐसी विपदा आई कि पोती के अलावा सब चल बसे. मासूम पोती को दुनियादारी की क्या समझ. इसे पालने के लिए भीख मांगती हूं. जब ज्यादा वर्षा होती है तो भीख भी नहीं मिल पाती. भूखे पेट मैं तो सो जाती हूं, लेकिन पोती को भूखे पेट सुलाना बहुत मुश्किल हो जाता है.

पढ़ेंःबिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक दिन में 5458 से 9429 कैसे हुई?

क्या कहते हैं अधिकारी
हिलसा एसडीएम (Hilsa SDM) राधाकांत (Radhakanta) ने कहा कि महिला की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. महिला को पहले से वृद्धा पेंशन मिल रहा है. पीडीएस (PDS) से राशन का अनाज मिल रहा है. उसके पास एक टूटा-फूटा रूम है उसे हमलोग बनवा देते हैं. भविष्य में इसे इंदिरा आवास भी देने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details