फिरोजाबादःजिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक वृद्ध महिला मौत के मुंह से लौट आई. दरअसल 81 वर्षीय महिला के ब्रेन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तभी बुजुर्ग महिला ने आंखें खोल दी. इसी बीच यह खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. हालांकि अगले दिन महिला की मौत हो गयी और परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया.
जसराना इलाके के गांव बिलासपुर निवासी सुग्रीव ने बताया कि उनकी मां हरभेजी (81) की तबियत खराब होने पर 23 दिसम्बर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुग्रीव के ने बताया कि मंगलवार को डॉक्टरों ने उसकी मां हरभेजी को ब्रेन डेड बताकर घर ले जाने को कहा. सुग्रीव ने बताया कि उसने यह जानकारी परिजनों को दे दी. परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली साथ ही नातेदार, रिश्तेदार भी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए आ गए. अंतिम संस्कार का सामान भी मांगा लिया गया.