दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः पुराने स्कूटर-बाइक को कुछ हजार में बना रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल, मां के आइडिया से खड़ा किया स्टार्टअप - बाइक को कुछ हजार में बना रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल

जयपुर का एक स्टार्टअप पुराने स्कूटर-मोटरसाइकिल को कुछ हजार रुपयों में इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट कर रहा (old two wheelers converted in electric vehicle) है. ये आइडिया 67 साल की मधु किरोड़ी ने अपने बेटों को दिया. मधु के बेटों ने घर के एक पुराने स्कूटर को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट किया. अब ये एक स्टार्टअप बन चुका है. हाल ही जोधपुर डिजीफेस्ट में इस नवाचार को डिस्पले किया गया.

old two wheelers converted in electric vehicle, Startup of Jaipur converting old bikes in electric
पुराने स्कूटर-बाइक को कुछ हजार में बना रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल.

By

Published : Nov 12, 2022, 9:16 PM IST

जोधपुर. वर्तमान में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए निजी और सरकारी स्तर पर प्रचार हो रहा है. लोगों का रूझान भी इस और बढ़ रहा है. लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें अभी लोगों को बदलाव करने से रोक रही है. लेकिन अब जयपुर के एक स्टार्टअप ने पेट्रोल के पुराने स्कूटर-बाइक को ही इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट करना शुरू कर दिया है. जिसका मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है. एक 67 साल की महिला की सोच से शुरू हुआ यह नवाचार तेजी से आगे बढ रहा है. जोधपुर में चल हरे डिजीफेस्ट में यह नवाचार शामिल है. जिसे देखने बडी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. जयपुर में बड़ी संख्या में लोग अपने वाहन को कन्वर्ट भी करवा रहे (old two wheelers converted in electric vehicle) हैं.

शुरूआत घर के स्कूटर से: नोर्थ इलेक्ट्रिक आटोमोबाइल्स कंपनी की फाउंडर 67 साल की मधु किरोड़ी हैं. वे बताती हैं कि हमारे घर का पुराना स्कूटर खत्म हो गया था, तो मैंने अपने बच्चों से कहा कि इसे ही इलेक्ट्रिक में क्यों नहीं कन्वर्ट कर देते. इस पर बच्चों ने मेहनत की और प्रयोग सफल हो गया. इसके बाद हमने और मोटरसाइकिल-स्कूटर बदले. इसके बाद धीरे-धीरे हमने इसे एक स्टार्टअप में बदला और कंपनी बनाई. मधु किरोड़ी कहती हैं कि लोगों को नौकरी के पीछे भागने के बजाय अपने आइडिया से बिजनस करना चाहिए.

पुराने स्कूटर-बाइक को कुछ हजार में बना रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल.

पढ़ें:बागपत के रोहित ने बनाई 13 फीट लंबी इलेक्ट्रिक बाइक महाबल, जो सोलर एनर्जी से भी चलती है

तीस हजार रुपए खर्च: एक मल्टीनेशन कंपनी में काम करने वाले मधु किरोड़ी के बेटे आनंद किरोड़ी बताते हैं कि घर से शुरूआत करने के बाद हमने इसमें लगातार सुधार किया. यूरोप में रहने के दौरान ऐसी तकनीक से परिचय किया जो यहां काम में ली. अभी हमारे पास लगातार लोगों की क्वेरी आती है. पुराने स्कूटर व मोटरसाइकिल को 30000 रुपए में कनर्वट किया जा सकता है. एक स्कूटर एक बार चार्ज होने के बाद 60 किमी चलता है. जबकि मोटरसाइकिल 120 किमी चलती है. एक बार चार्ज करने का खर्च महज 11 रुपए आता है.

पढ़ें:आंध्र प्रदेश: ऑटो ड्राइवर ने डीजल गाड़ी को बना दी इलेक्ट्रिक ऑटो

कन्वर्ट होने के बाद भी रख सकते हैं पुराने नंबर: पेट्रोल से कनवर्ट किए गए व्हीकल को परिवहन विभाग में पंजीकृत किया जा सकता है. जिस नाम से पहले स्कूटर था, उसके नाम से ही पंजीकरण होता है. ग्रीन नंबर प्लेट में नबंर भी पुराना मिल जाता है. इस तरीके से आप अपने वाहन की याद को हमेशा सहज कर रख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details