जौनपुर :कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कई ह्रदय विदारक दृश्य देखने को मिल रहे हैं. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से आई है. हम जिस समाज को एक-दूसरे के सुख दु:ख का साथी मानते हैें, उस समाज का ऐसा चेहरा सामने आया है, जो आपको झकझोर कर रख देगा.
दरअलल, यूपी के जौनपुर में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो जाती है और समाज परिवार को सांत्वना देना तो दूर, अंतिम संस्कार करने तक से रोक देता है. नतीजा बुजुर्ग पति साइकिल पर शव लेकर दर-दर की ठोकरें खाता है, लेकिन उसे दो गज जमीन नसीब नहीं होने दिया जाता. बाद में पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और शव का अंतिम संस्कार संभव हुआ.
इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर गांव की है. यहां के निवासी तिलकधारी सिंह की 50 वर्षीय पत्नी राजकुमारी ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा तो गांव वाले कोरोना के डर से देखने के लिए नहीं आए. शव को घर पर रखना भी मुश्किल हो रहा था. ऐसे में तिलकधारी सिंह ने शव को साइकिल में बांध अंतिम संस्कार करने की ठान ली. इसके बाद शव जलाने की ठान कर पत्नी के मृत शरीर को साइकिल पर लादकर पर तिलकधारी निकल पड़े.