दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : 70 साल के बुजुर्ग ने नोटबंदी पर अपनी बचत गंवाने वाले नेत्रहीन बुजुर्ग की मदद की - तमिलनाडु न्यूज

तमिलनाडु के एक 70 साल के बुजुर्ग ने नोटबंदी पर अपनी बचत गंवाने वाले नेत्रहीन बुजुर्ग की मदद की. पढ़ें पूरी खबर...

नेत्रहीन बुजुर्ग की मदद
नेत्रहीन बुजुर्ग की मदद

By

Published : Nov 2, 2021, 10:16 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु के एक 70 साल के बुजुर्ग ने नोटबंदी पर अपनी बचत गंवाने वाले नेत्रहीन बुजुर्ग की मदद की. दरअसल, चिन्नागौंदनूर क्षेत्र से चिन्नाकन्नू (65) नामक एक व्यक्ति 18 अक्टूबर को अपने पुराने (demonetized) 500 और 1000 रुपये के कुल 65,000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए मदद मांगने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा था. यह धनराशि उसने सालों से सड़कों पर भीख मांगकर जमा की थी.

प्रशासन ने उसकी याचिका RBI को भेज दिया था. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई मदद मिलने से पहले चेन्नई के त्यागराय नगर के रहने वाले पट्टाभि रमन (70) अखबार में खबर पढ़कर नेत्रहीन की मदद के लिए आगे आए.

देखें वीडियो

पढ़ें :तेलंगाना की मनस्विनी ने ड्रैगन फ्रूट की मदद से बनाया ब्यूटी प्रोडक्ट, जानिए क्या है खासियत

उन्होंने जिला प्रशासन के खाते में 65,000 रुपये ट्रांसफर किए. जिसके बाद सोमवार को कलेक्टर जयचंद्रन बानो रेड्डी ने चिन्नाकन्नू को 65,000 रुपये का चेक सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details