यादगिरि :कर्नाटक के यादगिरि जिले (Yadgiri district of Karnataka) के वडगेरा तालुक स्थित गोदीहाला गांव में एक वृद्ध की सांप के काटने से मौत हो गई. यह घटना काफी वायरल हो गई क्योंकि मृत व्यक्ति अक्सर सांप पकड़ने का काम (Snake catcher) करते थे.
स्थानीय निवासी बसवराज पुजारी की मौत सर्पदंश से हो गई है. वे हमेशा अपने गांव में आने वाले सांपों को पकड़ते थे और बाद में उन सांपों को गांव के बाहर छोड़ देते थे. शनिवार को भी उनके घर में एक सांप घुस आया और उन्होंने उसे पकड़ लिया.