दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जिस सांप को पकड़ा उसने पांच बार काटा, वृद्ध की मौत - Yadgiri district of Karnataka

कर्नाटक के यादगिरि जिले (Yadgiri district of Karnataka) में एक वृद्ध की सर्पदंश से मौत (Old man dies of snakebite) का वीडियो वायरल हो गया है. यह घटना शनिवार की है और सांप को पकड़ते समय उसने पांच बार काटा जिससे व्यक्ति की मौत हो गई.

old man holding a snake etv bharat
सांप को पकड़े हुए वृद्ध व्यक्ति

By

Published : Nov 27, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 10:36 PM IST

यादगिरि :कर्नाटक के यादगिरि जिले (Yadgiri district of Karnataka) के वडगेरा तालुक स्थित गोदीहाला गांव में एक वृद्ध की सांप के काटने से मौत हो गई. यह घटना काफी वायरल हो गई क्योंकि मृत व्यक्ति अक्सर सांप पकड़ने का काम (Snake catcher) करते थे.

सांप पकड़ने गए वृद्ध की सर्पदंश से हुई मौत

स्थानीय निवासी बसवराज पुजारी की मौत सर्पदंश से हो गई है. वे हमेशा अपने गांव में आने वाले सांपों को पकड़ते थे और बाद में उन सांपों को गांव के बाहर छोड़ देते थे. शनिवार को भी उनके घर में एक सांप घुस आया और उन्होंने उसे पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें- संक्रमण के बढ़ते मामलों और नए स्वरूप के मद्देनजर सतर्क रहें : डब्ल्यूएचओ

इसके बाद उसको पकड़ते समय ही सांप ने वृद्ध को 5 बार से अधिक काटा, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बसवराज को सांप पकड़े देखा जा सकता है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details