मुंबई :महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ठाणे में लोकल ट्रेन में पैर पर पैर पड़ जाने को लेकर शुरू हुए विवाद में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना कल्याण से टिटवाला रेलवे स्टेशन के बीच हुई (Elderly man dies in Mumbai local train).
कल्याण लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील यादव (50) है. जिस व्यक्ति की मौत हुई उसकी पहचान बबन हांडे देशमुख (65) के रूप में हुई है.
बबन हांडे अंबावली रेलवे स्टेशन के पास अटाली गांव में अपने परिवार के साथ रहता था. गुरुवार की सुबह बबन कल्याण पश्चिम स्थित राशन कार्यालय में राशन कार्ड में नाम कटवाने आया था. काम खत्म करने के बाद वह वापस कल्याण रेलवे स्टेशन आए और घर से अंबावली जाने के लिए निकल गए. वहीं, आरोपी यादव अपने पिता के साथ सीएसटी से टिटवाला तक लोकल लगेज कंपार्टमेंट में सफर कर रहा था.