मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या (Old Man Beaten In Munger) कर दी गयी. हत्या का आरोप उसके पड़ोसी पर ही लगा है. हुआ यूं कि ब्रह्मदेव दास की पत्नी ने अपने पति से कहा कि महेश दास उसे 'टमाटर-टमाटर' कहकर छेड़ रहा था. इस बात को सुनते ही ब्रह्मदेव गुस्से से भर गया. वह तमतामाता हुआ महेश दास के घर पहुंचा. गाली-गलौज शुरू कर दी. महेश ने जब इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी. जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. वृद्ध महेश दास को परिजन डॉक्टर के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
'टमाटर' बोलना पड़ गया महंगा :ये मामला टेटियाबंबर थाना क्षेत्र का है. यहां के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की शाम महेश दास तिलकारी हटिया से सब्जी खरीद कर लौट रहा था. रास्ते में उसे एक परिचित मिल गया और वो उससे बात करने लगे. बातचीत के दौरान महेश दास ने परिचित से कहा कि वो टमाटर लेना भूल गए. इस दौरान कई बार उन्होंने टमाटर-टमाटर बोला. इसी बीच उसके पड़ोसी ब्रह्मदेव दास की पत्नी वहां से गुजर रही थी. पड़ोसी महिला को लगा कि महेश दास उसको देखकर ही टमाटर बोल रहा है. इस बात की महिला ने अपने परिजनों से शिकायत कि महेश दास ने उसके साथ छेड़खानी की. जिसके बाद ब्रह्मदेव दास और उसके परिजनों ने महेश दास के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गयी.