दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में पालघर तट के पास चक्रवात प्रभावित बर्ज से तेल रिसाव - चक्रवात प्रभावित बजरे

महाराष्ट्र में पालघर तट के पास बर्ज गाल कंस्ट्रक्टर से शनिवार को तेल का रिसाव होते देखा गया है. इस संबंध में पालघर जिला आपदा नियंत्रण के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि मुंबई के पास वदरायी तट के करीब बर्ज से तेल रिसाव हुआ है.

बर्ज से तेल रिसाव
बर्ज से तेल रिसाव

By

Published : May 30, 2021, 4:28 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में पालघर तट के पास बर्ज 'गाल कंस्ट्रक्टर' से शनिवार को तेल का रिसाव होते देखा गया है. यह पोत मई के मध्य में आए चक्रवात तौकते के कारण भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की वजह से समुद्र में फंस गया था. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

चक्रवात के बाद इस बर्ज पर फंसे कम से कम 137 मछुआरों को सुरक्षित निकाला गया था. हालांकि, पोत समुद्र में ही फंसा था.

तटरक्षक ने कहा है कि 50 मीटर क्षेत्र में तेल का फैलाव दिखा है और सभी एहतियात बरते जा रहे हैं. यह रिसाव तट तक नहीं पहुंचा है.

पालघर जिला आपदा नियंत्रण के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि मुंबई के पास वदरायी तट के करीब बजरे से तेल रिसाव हुआ है.

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड और एक तेल कंपनी के अधिकारियों के साथ तटरक्षक बल के कर्मी मौके पर हैं और रिसाव को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें- हिज्ब-उत-तहरीर मामला : एनआईए ने आईएस संचालक के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

तटरक्षक ने एक बयान में कहा कि ‘गाल कंस्ट्रक्टर’ पर 78 किलो लीटर हाई फ्लैश हाई स्पीड डीजल (एचएफएचएसडी) था, लेकिन इस पर कच्चा तेल नहीं था.

(इनपुट- भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details