दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा में मर चुके जेई को 5 करोड़ वसूली का टारगेट, कर्मचारी हैरान - आगरा विद्युत बिजली विभाग

आगरा में मर चुके एक जेई को पांच करोड़ वसूली का टारगेट दिया गया है. इसे लेकर विभागीय कर्मचारी हैरान हैं. इसकी चर्चा विभाग में आजकल जोरों पर है.

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

By

Published : Sep 24, 2022, 5:59 PM IST

आगराःदक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डीवीवीएनएल के जिस जेई की 12 दिन पहले मौत हो चुकी है. उस जेई को अधिकारियों ने 5 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली का टारगेट दे दिया. जब वसूली के टारगेट का नोटिस जेई के तैनाती स्थल पर पहुंचा तो साथी कर्मचारी हैरान रह गए. राजस्व वसूली की चीफ इंजीनियर संगीता सक्सेना ने मृत जेई को वसूली के टारगेट का आदेश भेजा था.

बता दें कि मामला बरहन स्थिति 33/11 केवी उपकेंद्र खांडा मुड़ी चौराहा का है. यहां पर तैनात जेई सुख दयाल की 12 सितंबर 2022 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जेई सुख दयाल की मौत पर डीवीवीएनएल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पोस्टमार्टम हाउस गए थे. डीवीवीएनएल मुख्यालय के हर कर्मचारी और अधिकारी को सुख दयाल की मौत की जानकारी थी. अधिकारियों ने परिजन को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था.

डीवीवीएनएल की राजस्व वसूली चीफ इंजीनियर संगीता सक्सेना ने 16 सितंबर को एक आदेश जारी किया. इसमें मृत जेई सुख दयाल को भी 5 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली का टारगेट दिया गया. जब यह वसूली के टारगेट का आदेश उपकेंद्र खांडा मुड़ी चौराहा पहुंचा तो कर्मचारियों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया. इस बारे में डीवीवीएनएल एमडी अमित किशोर का कहना है कि ये गलती से हुआ है. जिस अधिकारी ने ये लापरवाही की है, उससे जवाब तलब किया गया है.

ये भी पढ़ेंःआगरा में स्कूल बना स्वीमिंग पूल, बच्चों की छई छप्पा छई का देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details