नई दिल्ली :कार्मिक मंत्रालय (Personnel Ministry) द्वारा सोमवार को जारी आदेश में कहा गया कि सभी अवर सचिव स्तर के और उच्च अधिकारियों से सभी कार्यदिवसों पर कार्यालय आने को कहा गया है जबकि दिव्यांगजन व गर्भवती महिला कर्मचारी घर से काम करती रहेंगी.
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा गया है कि अवर सचिव स्तर से नीचे के सरकारी कर्मचारियों के संदर्भ में ऐसे 50 प्रतिशत अधिकारी सभी कार्यदिवसों पर कार्यालय आएंगे और शेष घर से काम करेंगे.
'कोविड के मामलों और संक्रमण दर में व्यापक रूप से कमी आने के तथ्य के मद्देनजर' कार्मिक मंत्रालय सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति को विनियमित करने के लिये दिशानिर्देश लेकर आया है. इसमें कहा गहा, 'अवर सचिव और उनसे ऊंची श्रेणी के सभी सरकारी अधिकारी सभी कार्यदिवस पर कार्यालय आएंगे.'
आदेश में कहा गया कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड अनुकूल आचरण- हाथ धोना या सैनिटाइज करना, मास्क लगाना, हर वक्त सामाजिक दूरी का पालन करना आदि- का सख्त अनुपालन करना होगा और 'इस संदर्भ में किसी भी कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा.'