बस्तर/ बीजापुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में इस बात की चेतावनी दी थी कि बस्तर की शांत फिजा को बिगाड़ने की साजिश हो रही है.कुछ संगठन उपद्रव कर सकते हैं.इसके बाद भी खुफिया तंत्र सूचनाएं इकट्ठी करने में नाकामयाब रहा.जिसके कारण नारायणपुर जैसी घटनाएं सामने आई हैं. दूसरी तरफ Bastar division में सुरक्षा कानून व्यवस्था के सम्बंध में आईजी सुंदरराज पी. और प्रभारी कमिश्नर ने ज्वाइंट बैठक ली. बस्तर संभाग में इन दिनों आदिवासियों और धर्मांतरित आदिवासियों के बीच कई मुद्दों को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो रही Officers meeting of Bastar division है.
एसपी ने संभाला था मोर्चा : आपको बता दें कि नारायणपुर में ईसाई मिशनरी और आदिवासियों के टकराव को रोकने के लिए पुलिस कप्तान ने खुद जिम्मेदारी लेते हुए रणनीति तैयार की थी. जिसके कारण एक बड़ी घटना होने से रुक गई.लेकिन अब अधिकारी इस बात को समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्यों इस तरह की स्थिति बनीं.जिसके लिए अब बस्तर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वनमंडलाधिकारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की Tension over conversion in Bastar division गई.
आईजी ने आयोजनों पर दिखाई सख्ती :नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर दो समुदाय के बीच हुए उपजे विवाद और पुलिस पर हमले के बाद लगातार धर्मांतरण को लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. साथ ही कई समूह और संगठनों के लोग सोशल मीडिया में गलत और भ्रामक पोस्ट भी वायरल कर रहे हैं. जिससे लोगों के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रहा है.आईजी ने तत्काल ही सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर संभाग में होने वाली आयोजन रैली और प्रदर्शन में शामिल व्यक्तियों के द्वारा कानून तोड़ने पर कार्रवाई करने की बात कही है.