भुवनेश्वर :जब पूरा देश जानलेवा कोरोना की दूसरी लहर से जुझ रहा था और ऑक्सीजन की कमी से देश में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मौते हो रही थी, उस दौरान ओडिशा दूसरे राज्यों के लिए देवदूत साबित हुआ. इस राज्य ने लोगों की मदद के लिए लगातार अपने यहां से दूसरे राज्यों में लिक्वीड मेडिकल ऑक्सीजन (liquid medical oxygen) की सप्लाई कर देश में जान फूंक दी.
इसी के चलते इंटरनेशनल चैनल नेशनल जियोग्राफी ने सीएम नवीन पटनायक के अथक प्रयासों की सरहाना करते हुए एक शॉर्ट फिल्म पेश की है. इस फिल्म को शीर्षक को दिया गया है 'फाइटिंग द क्राइसिस टुगेदर | मिशन ऑक्सीजन' (Fighting the Crisis Together | Mission Oxygen).