संबलपुर :ओडिशा के संबलपुर की रहने वाली रंजीता प्रियदर्शिनी ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव को संबोधित करते हुए एक ऑनलाइन अभियान की शुरुआत की. इसमें सरकारी और निजी संगठनों में सभी महिला कर्मचारियों को उनके पीरियड्स के दौरान सवैतनिक अवकाश प्रदान करने की मांग की गई है.
एक तरफ जहां पूरी दुनिया ने मासिक चक्र के बारे में महिलाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए शनिवार को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया. वहीं ओडिशा की एक महिला ने एक कदम आगे बढ़कर एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है. इस अभियान के जरिए कामकाजी महिलाओं को उनके पीरियड्स के दौरान सवैतनिक अवकाश की मांग की गई है.