भुवनेश्वर: ओडिशा के कटक की रहने वाली मिनती पटनायक ने मानवीय संवेदनाओं की बेहतरीन मिसाल पेश की है. 63 साल की मिनती ने अपनी एक करोड़ की जायदाद एक रिक्शा चालक के परिवार के नाम कर दी. यह रिक्शा चालक 25 सालों से मिनती के परिवार की निस्वार्थ सेवा करता आया है, जिसका इनाम उसे कुछ इस तरह मिला.
जानकारी के मुताबिक, मिनाती पटनायक कटक जिले के सुताहटा इलाके की रहने वाली हैं. साल 2020 में अपने पति और उसके छह महीने बाद 2021 में अपनी बेटी को खोने के बाद मिनाती पूरी तरह से बेबस और लाचार हो गई थीं. इस दौरान उनके रिश्तेदार सहारा बनते, लेकिन मनमुटाव के कारण उन्होंने भी मिनती को अकेले जिंदगी बिताने के लिए छोड़ दिया.
मिनती बतातीं है कि रिक्शा चालक बुधा सामल और उनकी पत्नी बुटी सामल ने उनके परिवार की निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहे. सामल का परिवार मिनती के हर सुख-दुख में साथ खड़ा हुआ. जिसके बाद मिनती ने अपनी संपत्ति सामल परिवार को दान करने का फैसला किया. उन्होंने एक करोड़ के तीन मंजिला मकान और सोने के जेवरात सामल परिवार के नाम कर दिया है.