दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में सांकेतिक तौर पर शुरू होगा 18-44 वर्ष के लिए टीकाकरण - 18-44 वर्ष के लिए टीकाकरण

ओडिशा सरकार ने कहा है कि वह 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण सांकेतिक तौर पर शुरू करेगी और केवल राजधानी भुवनेश्वर में कुछ लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जाएगी.

कोरोना टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण

By

Published : May 1, 2021, 6:32 AM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने शुक्रवार रात को कहा कि वह केवल भुवनेश्वर में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण एक मई से सांकेतिक तौर पर शुरू करेगी, क्योंकि यह पूरे राज्य में सप्ताहांत बंद का पहला दिन है.

इससे पहले दिन में अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) पीके महापात्र ने कहा था कि ओडिशा में एक मई से तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत नहीं होगी क्योंकि टीके की कमी है.

बाद में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर कहा कि एक मई से तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान केवल सांकेतिक तौर पर शुरू किया जाएगा और सप्ताहांत लॉकडाउन के मद्देनजर कुछ ही लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जाएगी.

राज्य ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे कोवैक्सीन टीके की डेढ़ लाख खुराक प्राप्त होने के बाद एक मई से टीकाकरण शुरू नहीं करने के अपने फैसले में बदलाव किया.

यह भी पढ़ें-एक मई से 18-45 साल की कैटेगरी में आने वालों का टीकाकरण मुश्किल, कई राज्यों ने खड़े किए हाथ

इससे पहले महापात्र ने कहा था, हमारे पास शनिवार को तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए आवश्यक टीके नहीं हैं. साथ ही एक मई और दो मई को सप्ताहांत बंद के दो दिन हैं. इसलिए, राज्य तीसरे चरण की शुरुआत एक मई या दो मई से नहीं कर सकता.

ओडिशा में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित 1.93 करोड़ लोग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details