भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने शुक्रवार रात को कहा कि वह केवल भुवनेश्वर में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण एक मई से सांकेतिक तौर पर शुरू करेगी, क्योंकि यह पूरे राज्य में सप्ताहांत बंद का पहला दिन है.
इससे पहले दिन में अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) पीके महापात्र ने कहा था कि ओडिशा में एक मई से तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत नहीं होगी क्योंकि टीके की कमी है.
बाद में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर कहा कि एक मई से तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान केवल सांकेतिक तौर पर शुरू किया जाएगा और सप्ताहांत लॉकडाउन के मद्देनजर कुछ ही लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जाएगी.