संबलपुर : ओडिशा (Odisha) के संबलपुर जिले (Sambalpur district) का एक आदिवासी व्यक्ति सोशल मीडिया की सनसनी (social media sensation) बन गया है. YouTuber ब्लॉगर, अपने वीडियो से सभी का दिल जीत रहा है. अपने दिमाग को भूख से हटाने के लिए इसाक मुंडा ने YouTube वीडियो देखने से लेकर खुद लोकप्रिय YouTuber बनने तक का सफर तय किया है, इसाक मुंडा (Isak Munda) का ये रोचक सफर काफी प्रेरणादायक है.
दिहाड़ी मजदूर रह चुके इसाक मुंडा आज एक YouTuber ब्लॉगर हैं, जो YouTube के माध्यम से लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. संबलपुर जिले (Sambalpur district) के जुजुमुरा ब्लॉक (Jujumura block) के बाबूपाली (Babupali) से अब वह पूरे पश्चिमी ओडिशा (western Odisha) के लिए प्रेरणा बन गए हैं.
पढ़ें-आषाढ़ अमावस्या आज, जानें तिथि, महत्व और पूजा विधान
पिछले साल कोरोना काल (corona period) (2020) की शुरुआत में दुनियाभर में फैली महामारी के दिनों में उन्हें वापस अपने गांव लौटाना पड़ा था. इसाक मुंडा (Isak Munda) ने अपने दोस्त के मोबाइल पर कई Youtube वीडियो देखने के बाद खुद YouTube पर वीडियो बनाना शुरू. उन्होंने एक ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर वीडियो बनाना शुरू किया. मुंडा ने फूड ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर सबसे पहले उबले हुए चावल और करी खाते हुए खुद का एक वीडियो बनाया, जिसे Youtube पर काफी पसंद किया गया.