नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. पीएम मोदी बालासोर जिले के बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन पर घटनास्थल के पास वायुसेना के हेलिकॉप्टर से उतरे. यहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं. दुर्घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी पीड़ितों से मिलने के लिए बालासोर अस्पताल गए. यहां घायलों से मिले और उनके स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा की. इसके बाद पीएम मोदी कटक के एससीबी अस्पताल के लिए रवाना होंगे. इससे पहले शुक्रवार शाम को हुए भयावह रेल हादसे की पीएम मोदी ने नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और एनडीआरएफ के डीजी के अलावा रेलवे बोर्ड मेंबर सहित कई अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में इस भीषण ट्रेन दुर्घटना से जुड़े तथ्यों और इसके बाद के बने हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया गया. इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे ने शनिवार को बताया कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मौतों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है, जबकि लगभग 900 लोग घायल हुए हैं.