नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बालासोर ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना स्थल पर बहाली कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए फोन पर बात की. रेल मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और बहाली कार्य का जायजा ले रहे हैं. इससे पहले रविवार को वैष्णव ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में बहाली का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. पीएम मोदी ने शनिवार को खुद ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया था.
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि ओडिशा में त्रासदी स्थल पर स्थिति का जायजा लिया. मेरे गहरे दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो चौबीसों घंटे जमीन पर काम कर रहे हैं और राहत कार्य में मदद कर रहे हैं.' प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे.