दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Odisha Train Tragedy : बोगी पर चढ़ गया इंजन, बाल-बाल बचे लोको पायलट और गार्ड - loco pilot guard safe

ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक मौतों की संख्या 288 हो चुकी है. इस दिल दहलाने वाले हादसे की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे यात्रियों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई जिसमें एक बोगी पर इंजन चढ़ गया है. लेकिन चौकानें वाली बात यह कि इस खौफनाक मंजर से भी ट्रेनों के चालक और गार्ड बाल-बाच बच निकले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 9:06 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 10:08 PM IST

नई दिल्ली :ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भयावह ट्रेन हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है. दुर्घटनास्थल की तस्वीरें काफी विचलित करने वाली सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों में एक ऐसा भी दृश्य सामने आया जिसमें एक बोगी पर इंजन चढ़ गया था. ऐसी तस्वीरों को देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि यात्रियों का क्या हुआ होगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को दोपहर दो बजे तक मौतों की संख्या बढ़कर 288 हो चुकी थी. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों के लोको पायलट और गार्ड का भी पता लगाया जा रहा था. इस बीच पता चला कि इतने भयावह हादसे के बाद ट्रेनों के चालक और गार्ड बाल-बाल बच निकले हैं.

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में हुए रेल हादसे में दो रेलगाड़ियों के चालक और गार्ड घायल हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर कम से कम 288 हो गई.

इस दुर्घटना में 803 से अधिक लोग घायल हैं. अधिकारी ने बताया कि हालांकि मालगाड़ी का इंजन चालक और गार्ड बाल-बाल बच गये. उन्होंने बताया कि घायल सूची में कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट और उनके सहायक के साथ-साथ गार्ड और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के गार्ड शामिल हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा, "कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट तथा गार्ड और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के गार्ड का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है." रेल मंत्रालय ने इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Jun 3, 2023, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details