नई दिल्ली :ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भयावह ट्रेन हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है. दुर्घटनास्थल की तस्वीरें काफी विचलित करने वाली सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों में एक ऐसा भी दृश्य सामने आया जिसमें एक बोगी पर इंजन चढ़ गया था. ऐसी तस्वीरों को देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि यात्रियों का क्या हुआ होगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को दोपहर दो बजे तक मौतों की संख्या बढ़कर 288 हो चुकी थी. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों के लोको पायलट और गार्ड का भी पता लगाया जा रहा था. इस बीच पता चला कि इतने भयावह हादसे के बाद ट्रेनों के चालक और गार्ड बाल-बाल बच निकले हैं.
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में हुए रेल हादसे में दो रेलगाड़ियों के चालक और गार्ड घायल हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर कम से कम 288 हो गई.