दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Odisha train tragedy: आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के मंत्री पहुंचे बालासोर, अस्पताल में पीड़ितों से की बात - बालासोर ट्रेन हादसा

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के मंत्री बासासोर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का दौरा किया. इसके बाद दोनों मंत्रियों ने बालासोर जिला अस्पताल पहुंच कर पीड़ितों का हाल जाना. इस दौरान आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री अमरनाथ गुडीपाड़ा ने बालासोर ट्रेन हादसे को दर्दनाक बताया.

balasore train accident
बालासोर ट्रेन हादसा

By

Published : Jun 4, 2023, 12:21 PM IST

भुवनेश्वर:बालासोर ट्रेन हादसे के बाद आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री अमरनाथ गुडीपाड़ा ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया. इस दौरान मंत्री अमरनाथ गुडीपाड़ा ने कहा कि यह दुर्घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और हम सभी के लिए दयनीय घटना है. इस दौरान गुडीपाड़ा ने हावड़ा से आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने वाले यात्रियों के बारे में पूछताछ की.

कोरोमंडल एक्सप्रेस में आंध्र प्रदेश के 309 यात्री:अमरनाथ गुडीपाड़ा का कहना है कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आंध्र प्रदेश के 309 यात्रियों ने कोरोमंडल एक्सप्रेस में टिकट बुक कराया था, जिसमें 165 यात्री सुरक्षित हैं. 11 आंशिक रूप से घायल हैं और ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है. 48 यात्री उत्तर नहीं दे रहे हैं, जबकि 25 यात्रियों के फोन बंद हैं. 309 में से 57 यात्री एक्सप्रेस में यात्रा नहीं कर रहे थे. 3 व्यक्तियों का फोन नंबर उपलब्ध नहीं है.

आंध्र प्रदेश के अन्य यात्रियों से मिलने के लिए रविवार को गुडीपाड़ा ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में जाएंगे. बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचे गुडीपाड़ा ने मरीजों और उनके रिश्तेदारों से बात की. उन्होंने अस्पताल द्वारा दिए गए उपचार प्रोटोकॉल के बारे में कुछ डॉक्टरों से भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक के श्रम मंत्री संतोष लाड ने भी बालासोर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दक्षिण के कुछ यात्रियों से बात की. उन्होंने कन्नड़ यात्रियों के स्वास्थ्य के बारे में चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि घायल यात्रियों को दिए जाने वाले उपचार में तेजी आनी चाहिए. बालासोर में ट्रेन हादसे का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details