भुवनेश्वर : ओडिशा में हुए ट्रेन दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है. रेल मंत्री खुद दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई है. ट्रेन हादसा इतना बड़ा था कि 261 लोगों की मौत हो गई. 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा किस तरह से हुआ, आइए इसके बारे में जानते हैं.
हादसा कहां पर हुआ- ओडिशा के बालासोर जिले के बहंगा बाजार स्टेशन पर.
हादसा कब हुआ- शुक्रवार शाम के सात बजे.
हादसा कैसे हुआ - वैसे तो आधिकारिक रूप से अब तक यह जानकारी नहीं आई है कि यह हादसा किस तरह से हुआ, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने जो कुछ बताया, उसके आधार पर कहा जा रहा है कि तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं. हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12864) बेंगलुरु से हावड़ा की ओर जा रही थी. इसकी कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. इसकी कुछ बोगियां ट्रैक पर भी पलट गई थीं. चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल - शालीमार एक्स्प्रेस (12841) चेन्नई जा रही थी. यह ट्रेन पहले से ट्रैक पर गिरी हुई बोगियों से टकरा गईं. कोरोमंडल एक्सप्रेस कुछ बोगियां पलट गईं और पास खड़े मालगाड़ी के डिब्बे से टकरा गईं.