दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा ट्रेन हादसा: PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, स्थिति की समीक्षा की - PM Modi chairs high level meeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. पीएम मोदी आज दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे. ट्रेन हादसे का रेस्क्यू अभियान पूरा हो गया है. हादसे में 261 लोगों की मौत हुई है.

Odisha train accident
ओडिशा ट्रेन हादसा

By

Published : Jun 3, 2023, 1:16 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा ट्रेन हादसे की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में कम से कम 261 लोग मारे गए हैं, जबकि 900 से ज्यादा घायल हुए हैं. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर में दुर्घटनास्थल और कटक के उस अस्पताल का भी दौरा करेंगे, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार दो एक्सप्रेस ट्रेनों - बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और बालासोर में एक मालगाड़ी से हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 261 है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा कि लगभग 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है.

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक करीब 900 लोग घायल हुए हैं. सात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें, पांच ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) इकाइयां और 24 अग्निशमन सेवाएं और आपातकालीन इकाइयां बचाव कार्यों में जुटीं रहीं. भारतीय वायु सेना (IAF) ने मृतकों और घायलों को निकालने के लिए Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए थे.

ये भी पढ़ें-

पूर्वी कमान के अनुसार इंडियन एयरपोर्ट ने नागरिक प्रशासन और भारतीय रेलवे के साथ बचाव प्रयासों का समन्वय कर किया. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से आवंटित की जाएगी. रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के मुताबिक हादसा शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने घटना की विस्तृत उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. वैष्णव ने शनिवार को कहा कि रेल सुरक्षा आयुक्त भी एक स्वतंत्र जांच करेंगे.
(एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details